7/24/2014

मृग मरीचिका



मृग  मरीचिका बनके 
न जाने क्या ढूँढती हूँ मैं ?

कस्तूरी का एहसास है मुझे 
न  जाने किसकी प्यास हैं !

बैचैन हूँ ,परेशान हूँ 
हालात  से बेजार हूँ मैं 

हज़ारों अनसुलझे हैं सवाल 
सुलझाने घूमती हूँ मैं  !!

मृग  मरीचिका बनके 
न जाने क्या ढूँढती हूँ मैं ?

6 comments:

Yogi Saraswat said...

हज़ारों अनसुलझे हैं सवाल
सुलझाने घूमती हूँ मैं !!

मृग मरीचिका बनके
न जाने क्या ढूँढती हूँ मैं ?
सुन्दर शब्द

दिल की कलम से said...

Thanks Yogi Saraswat ji

Puneet Jain 'Chinu' said...

Sawaalon Ke Jawaab Na Dhundho Bejubaan Bankar,
Bus.. Khud Bus Jao Is Duniya Me Ek Sawaal Bankar !

© Puneet Jain 'Chinu'

दिल की कलम से said...

Thanks Puneet ..... Your comments r vry valuable 4 me

Unknown said...

आपने मानवीय मूल्यों को आपने सव्दो मैं संजोया हैं आर्थो मैं पिरोया हैं।

दिल की कलम से said...

aapke comments prerna dete hai aur likhne ke liye..thanks anuj kumar