तुम क्या रूठे हमसे,
हम जहाँ अपना भूल गए !
हम जहाँ अपना भूल गए !
न भूले साथ गुजारे पल
हम पल पल जीना भूल गए !
हम पल पल जीना भूल गए !
बसते हो तुम साँसों में
हम साँसे लेना भूल गए !
हम साँसे लेना भूल गए !
यूँ बस गए हो नैनो मे तुम
हम पलकें झपकाना भूल गए !
हम पलकें झपकाना भूल गए !
आस तेरे आने की, थी बाकी
हम राह तकना भूल गए !
हम राह तकना भूल गए !
खोए इस कदर तेरे प्यार में
कि जीना ही हम भूल गए... !!
कि जीना ही हम भूल गए... !!
28/7/2015
© वैशाली
5.30 eve.
© वैशाली
5.30 eve.