XpReSSioNs
8/04/2011
Udaasi....
कोई तो जान से प्यारा होता है
तन्हा हुए हम मगर---
ख्याल तुम्हारा होता है
बिखर के रह जाते हम
मगर------
तुम्हारी यादो का सहारा होता है
समझ कर देखो...
उदासियाँ हमारी भी ,
प्यार बिना ----
जीवन कितना अधुरा होता है........
Dard...
हमदर्द चाहा तो दोस्त भी न मिला
हम कहीं छूट गए दर्द ही दर्द मिला!
ये रिश्ते , ये प्यार, ये राज़ की बातें
समझ न पाए हम यार की बातें
क्या पता था है यह मजाक उनके लिए
हम तो असल में उन्हें दिल दे दिए !!
हम तो असल में उन्हें दिल दे दिए !!
Intezaar
वोह जाने जो करे इंतज़ार,
कैसे होता है यह मन बेक़रार,
हर पल उठते-गिरते सवाल,
नज़रो का तकना, पलकों का झपकना
खयालो में खो जाना होश का फाख्ता होना,
यह होता है इंतज़ार इंतज़ार और इंतज़ार !!
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)