बस यूँही रहा करो
कुछ तुम कहा करो
कुछ हमसे सुना करो !
सुबह का पहला पैगाम
भेजा करो
हमारा आदाब भी
स्वीकार करो !
प्यार करो इकरार करो
मुस्कराहट से वार करो !
बीमार किया है जो
इस दिल को
उसका तुम इलाज़ करो !
हाथों में हाथ लिया करो
साथ हमारा दिया करो !
नहीं कहती वादे किया करो
किए वादो को तो पूरा करो !
काम करो ,थोड़ा आराम भी करो
सेहत का भी ध्यान धरा करो !
सपनों में तो आते ही हो
कभी यूँही मिलने आया करो !
लबों से लब मिल जाने दो
हमें बाँहों में भरा करो !
कुछ और नहीं चाहते तुमसे
बस प्यार करो और प्यार करो !
सिर्फ और सिर्फ मुझसे
इकरार करो और प्यार करो !!
ओ मेरे सनम.……
बस यूँही रहा करो
बस मुझे ही प्यार करो !!
……… वैशाली ..........
12/06/2015
12.30 noon
कुछ तुम कहा करो
कुछ हमसे सुना करो !
सुबह का पहला पैगाम
भेजा करो
हमारा आदाब भी
स्वीकार करो !
प्यार करो इकरार करो
मुस्कराहट से वार करो !
बीमार किया है जो
इस दिल को
उसका तुम इलाज़ करो !
हाथों में हाथ लिया करो
साथ हमारा दिया करो !
नहीं कहती वादे किया करो
किए वादो को तो पूरा करो !
काम करो ,थोड़ा आराम भी करो
सेहत का भी ध्यान धरा करो !
सपनों में तो आते ही हो
कभी यूँही मिलने आया करो !
लबों से लब मिल जाने दो
हमें बाँहों में भरा करो !
कुछ और नहीं चाहते तुमसे
बस प्यार करो और प्यार करो !
सिर्फ और सिर्फ मुझसे
इकरार करो और प्यार करो !!
ओ मेरे सनम.……
बस यूँही रहा करो
बस मुझे ही प्यार करो !!
……… वैशाली ..........
12/06/2015
12.30 noon
8 comments:
Superb.... Simple language bt surely touching the heart.... Lked it
Superb.... Simple language bt surely touching the heart.... Lked it
Thanks a lot Pinky (Sheetal Rahi)
दिल को छू जाए, यही कविता की सार्थकता और जीत है!!
प्यार करो इकरार करो
मुस्कराहट से वार करो! Ati sundar! :)
Thanks a lot Amul ji
Kya bat
Awesome
Thanks Mandeep
Post a Comment