न साथ हूँ , ना अकेली हूँ ,
यह कैसी अजब पहेली हूँ !
ना खुश हूँ ना ग़मगीन हूँ ,
बस खुद में ही तल्लीन हूँ !
ना पास हूँ ना दूर हूँ,
में कितनी मजबूर हूँ !
ना कोई अपना है ना कोई पराया,
सब खेल हैं , सब है माया !
ना सुलझी हूँ, ना उलझी हूँ ,
बस जाल में कहीं फँसी हूँ !
ना कोई दोस्त हैं ना कोई दुश्मन ,
किसे माने अपना, यह मन !
ना दुःख है ना कोई परेशानी ,
यह ज़िन्दगी लगती है बे-मानी !
ना कोई प्रश्न है ना कोई जवाब,
फिर भी दे ज़िन्दगी को हम हर-पल का हिसाब !!
------------------- वैशाली ------------------------------ -----
8/8/2013
यह कैसी अजब पहेली हूँ !
ना खुश हूँ ना ग़मगीन हूँ ,
बस खुद में ही तल्लीन हूँ !
ना पास हूँ ना दूर हूँ,
में कितनी मजबूर हूँ !
ना कोई अपना है ना कोई पराया,
सब खेल हैं , सब है माया !
ना सुलझी हूँ, ना उलझी हूँ ,
बस जाल में कहीं फँसी हूँ !
ना कोई दोस्त हैं ना कोई दुश्मन ,
किसे माने अपना, यह मन !
ना दुःख है ना कोई परेशानी ,
यह ज़िन्दगी लगती है बे-मानी !
ना कोई प्रश्न है ना कोई जवाब,
फिर भी दे ज़िन्दगी को हम हर-पल का हिसाब !!
------------------- वैशाली ------------------------------
8/8/2013